ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. लेकिन क्या आपको पता है, फिल्म में काम करने के लिए किसने कितना करोड़ चार्ज किया है? आइये जानते है.

Hrithik Roshan ने फिल्म में गैंगस्टर का किरदार निभाया था, जिसके लिए ऋतिक को 50 करोड़ रूपये मिले है.

ऋतिक के साथ सैफ अली खान ने अहम भूमिका निभाई थी जिसके लिए 12 करोड़ चार्ज किये है.

फिल्म में Radhika Apte ने भी काम किया है जिसके लिए 3 करोड़ रूपये लिए है.

ही दूसरी और Rohit Saraf ने केवल 1 करोड़ रूपये चार्ज किये है.

Yogita Bihani ने 60 लाख और Sharib Hashm ने 50 लाख लिए है.

फिल्म का कुल बजट 100 करोड़ बताया गया है, कोई सोर्सेज की माने तो फिल्म का बजट 175 करोड़ भी बताया गया है.

फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 135 करोड़ रूपये है, ये राशि डिजिटल राइट्स की कीमतों के अलावा है.

ऋतिक और सैफ की जगह आमिर और शाहरुख़ खान को मिल रही थी विक्रम वेधा फिल्म। जाने क्या है पूरी कहानी !