जब से एलोन मस्क ने  ट्विटर की कमान संभाली है, तब से ही ट्विटर में आये दिन कोई न कोई नया बदलाव देखने को मिलता है.

एलन मस्क ने हालही में ट्विटर के लोगो को बदल दिया है, अब तक ट्विटर के लोगो में कई बार बदलाव देखने को मिला है. जो इस प्रकार है। 

ट्विटर का पहला लोगो 2005 से 2006 तक कुछ इस तरह था.

2006 में ट्वीटर का लोगो बदलकर एक बर्ड के फोटो को आइकॉन के फॉर्मेट में लगाया गया.

2007 में फिर से ट्विटर के लोगो को बदला गया, जिसमे 'लैरी टी बर्ड' नाम की चिड़या को उड़ता हुआ दिखाया गया है.

इसके बाद 2009 में फिर से लोगो में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया. लेकिन ये लोगो भी 'लैरी टी बर्ड' का ही था. 

2010 और 2012 में भी लोगो में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिला। 2012 के बाद लोगो में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

2010

2012

2023 में एलोन मस्क ने फिर से इस लोगो को बदलकर "X" के मार्क में बदल दिया है. अब से ट्विटर का नया लोगो यही होगा। 

घर बैठे शुरू करे ब्रेड बनाने का बिज़नेस सरकार देगी 50 लाख तक का लोन.