35 करोड़ रूपये की इस गाय के बारे में क्या आप जानते है ?

ये दुनिया की सबसे महँगी गाय है, जिसकी कीमत 35 करोड़ रूपये है.

लेकिन सोचने वाली बात ये है की इस गाय की कीमत करोड़ो में क्यों है? आइये इसकी खूबी के बारे में जानते है.

ये गाय ब्राजील की है, जिसका नाम Viatina-19 FIV Mara Emovis है.

ब्राजील की ये गाय नेल्लोर नस्ल की है. एक नीलामी में इसका एक हिस्सा 11 करोड़ रूपये ने बेचा जा चूका है.

इस हिसाब से इस पूरी गाय की कीमत तकरीबन 35 करोड़ रूपये या इससे ज्यादा भी हो सकती है.

नेल्लोर नस्ल की गायो में खूबी होती है की वे किसी भी तरह के वातावरण और हर तापमान में रह सकती है. इनके सफेद फर और पीठ कूबड़दार होती है.

इनकी त्वचा बेहद सख्त होती है, जिसके कारण खून चूसने वाले कीड़े भी इनका कुछ नहीं कर पाते है.

इसका नाम आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले से पड़ा है, जहाँ से इनको पूरी दुनिया में भेजा गया था.

बिजली का बिल देते देते हो गए हो परेशान तो करों ये उपाय