चेहरे पर पिम्पल होना सबसे बड़ी समस्या है. पिम्पल जाने के बाद भी ये चेहरे पर गहरे दाग छोड़ जाते है.

पिम्पल हर तरह की स्किन पर निकल आते है, मगर ऑयली स्किन पर सबसे ज्यादा निकलते है.

पिम्पल से छुटकारा पाने के लिए कई बार महंगे से महंगे फेस-वोस और फेस क्रीम खरीद लेते है.

लेकिन आप पिम्पल से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है, वो भी घरेलू नुस्के से.

कई बार जो काम हज़ारों की फेस क्रीम भी नहीं करती वो काम घरेलू नुस्के कर जाते है. और इनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होते।

नीम की कच्ची पत्तियों को अच्छे से धो धोकर इन्हे पीसकर पेस्ट बना ले. अब इस पेस्ट में थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर इसे चेहरे पर लगाए,

तकरीबन 20 से 30 मिनिट्स बाद चेहरे को गर्म पानी से अच्छे से धो ले. इस घरेलू नुस्के को लगातार 7 दिन तक अपनाये, कील-मुंहासों से परमानेंट छुटकारा मिलेगा।

इलाइची खाने के फायदे और नुकसान क्या है.