सनी देओल ने ग़दर 2 का दिया हिंट, फैन्स ने कहा लो जी पाकिस्तान का दामाद आ गया 

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर ने रिलीज़ से पहले ही पुरे देश में ग़दर मचा रखा है.

ग़दर को लेकर फैन्स के बिच जबरदस्त होड़ लगी है. सॉन्ग और मोशन पोस्टर के बाद फैन्स को अब ग़दर 2 ट्रेलर का इंतजार है 

फिल्म  डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने सोशल मीडिया से इतना तो बता दिया की फिल्म का ट्रेलर जुलाई के आखिर तक रिलीज़ कर दिया जायेगा। लेकिन फ़िलहाल डेट फिक्स नहीं की।

फैन्स के प्यार और सपोर्ट को देखते हुए सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर ग़दर 2 सेट की कुछ फोटोज शेयर की है. जिसके साथ ट्रेलर का हिंट भी दिया गया है.

सनी देओल की ये फोटोज किसी हिल स्टेशन की लग रही है. फैन्स मानना है की एक्टर क ये कुछ दिन पहली की फोटोज है. जब वो अपने बेटे और बहु के साथ हिमालय गए थे.

फोटोज में सनी देओल काफी खुश नजर आ रहे है. उन्हें देखकर लग रहा है, की जैसे वो ख़ुशी से नाच रहे है.

सनी देओल के पोस्ट पर कई यूजर्स ने टेलर की डेट का अंदाजा भी लगा लिया है. एक यूजर ने कहा की ग़दर 2 का ट्रेलर 1 अगस्त को या इसके बाद आएगा।

वैसे इतना तो तय है की सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर-2 के ट्रेलर के साथ बहुत जल्द बड़ा धमाका होने वाला है. फिल्म को 11 अगस्त  रिलीज़ कर दिया जायेगा। देखना काफी दिलचस्प होगा की सनी-अमीषा बॉक्स ऑफिस पर कितना ग़दर मचाते है.