फैन्स के प्यार और सपोर्ट को देखते हुए सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर ग़दर 2 सेट की कुछ फोटोज शेयर की है. जिसके साथ ट्रेलर का हिंट भी दिया गया है.
सनी देओल की ये फोटोज किसी हिल स्टेशन की लग रही है. फैन्स मानना है की एक्टर क ये कुछ दिन पहली की फोटोज है. जब वो अपने बेटे और बहु के साथ हिमालय गए थे.
सनी देओल के पोस्ट पर कई यूजर्स ने टेलर की डेट का अंदाजा भी लगा लिया है. एक यूजर ने कहा की ग़दर 2 का ट्रेलर 1 अगस्त को या इसके बाद आएगा।
वैसे इतना तो तय है की सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर-2 के ट्रेलर के साथ बहुत जल्द बड़ा धमाका होने वाला है. फिल्म को 11 अगस्त रिलीज़ कर दिया जायेगा। देखना काफी दिलचस्प होगा की सनी-अमीषा बॉक्स ऑफिस पर कितना ग़दर मचाते है.