खाने का स्वाद बढ़ाना हो या मुँह को रिफ्रेश करना हो इलायची काफी फायदेमंद होती है.
हरी इलायची न सिर्फ चाय या खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करती है. बल्कि सेहत के लिए भी काफी गुणकारी होती है.
कई शोधों से ये बात साफ हो चुकी है की, इलायची के दानों से शादीशुदा जिंदगी में खुशहाली आ सकती है.
हरी इलायची एक पॉवरफुल दवाई की भाँति काम करती है. इसके सेवन से नपुंसकता और यौन रोगों से छुटकारा मिलता है.
हर रोज इलायची खाने से आप ऊर्जावान महसूस करते है. और अपने पार्टनर के साथ ज्यादा देर तक संबंध बना पाते है.
महिलाएं इलायची का नियमित सेवन करती है तो गर्भपात होने की सम्भावना न के बराबर होती है.
ब्लड प्रेशर, गले की खरास, और मुँह की बदबू से भी निजात मिलती है.
धीरेन्द्र शास्त्री लाएंगे ब्रिटेन से कोहिनूर हीरा खबर पक्की है.....