रिलायंस इंडस्ट्री अपने करोबार का विस्तार करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कंपनियों से डील करने में जुटी है,

अब अम्बानी की नजर मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की कंपनी पर है, जिसे अम्बानी खीरदने का ऑफर भी दे चुके है.

रिलायंस रिटेल वेंचर्स आलिया भट्ट के चाइल्ड वियर ब्रांड एड ए मम्मा { Ed-a-mamma } को खरीदना चाहते है.

रिपोर्ट्स है की ये डील 300 से 350 करोड़ में हो सकती है. डील अपने अंतिम फैसले पर है.

आलिया ने 2020 में छोटे बच्चों के लिए सस्ते और टिकाऊ कपड़ों के ऑप्शन के लिए इस कंपनी की शुरुआत की थी.

ये ब्रांड अपने खुद के वेबस्टोर के आलावा अमेज़न, फ्लिपकार्ड, Myntra जैसे ऑनलाइन शोपिंग स्टोर्स पर भी मौजूद है.

जिसमे आपको 4 से 12 साल की उम्र के बच्चों के लिए अच्छी क्वालिटी के कपड़े मिलते है.

अगर आलिया भट्ट इसे अम्बानी को सेल कर देती है दोनों रिलायंस रिटेल वेंचर्स और Ed-a-mamma दोनों के ही शेयर काफी तेजी से ग्रो करेंगे।

मुकेश अम्बानी की लाइफस्टाइल जानकर चौक जाओगे, कैसे करते है अम्बानी परिवार अपने दिन की शुरुआत ?