क्या आप भी बजली बिल भरते-भरते परेशान हो गए है, और आप भी बिल कम करने का रास्ता खोज रहे है ?

आज हम एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आपको अपना बिजली का बिल कम करने में मदद तो मिलेगी ही साथ ही साइड इनकम भी होंगी

सोलर पावन की मदद से AC, पानी की मोटर और भी भर के सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे फ्रिज, टीवी भी चला सकते है.

हम बात कर रहे है, सोलर पैनल सिस्टम की. इसे लगाकर आप पैसे बचाने के साथ-साथ कमाई भी कर सकते है.

एक सोलर पैनल की शुरूआती कीमत तकरीबन एक लाख रूपये से शुरू होती है. लेकिन इसके कई फायदे है.

Luminous के 5 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगवाने के खर्चे के बारे में हम डिटेल में बताएंगे।

Luminous कंपनी बहुत ही फेमस कंपनी है. जो सोलर के आलावा अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस भी बनाती है.

आप 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते है तो यह जानिए की इससे कितनी बिजली बना सकते है.... 

5 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में 20 से 25 यूनिट बिजली बना सकता है.

 जिससे आपके घर की बिजली की जरूरत पूरी हो सकती है। और आप बिजली बिल से हमेशा के लिए निजात पा सकते है.

घर से शुरू करे ये बिज़नेस, सरकार देगी मोटा लोन