अगर आप राजस्थान की राजधानी जयपुर में घूमने की सोच रहे है तो इन जगहों पर घूमने जरूर जाये।
हम आपको कुछ ऐसे महल बताएंगे जहा आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते है.
ये जयपुर की काफी प्रसिद्द घूमने लायक जगह है. यहाँ ज्यादातर यंगस्टर आते है.
सिटी पैलेस
जयपुर के प्रसिद्द किलों में नाहरगढ़ का अपना अलग ही रुतबा है. यहाँ से आप पूरी जयपुर को काफी आकर्षक नजारा देख सकते है.
नाहरगढ़ का किला
जयगढ़ फोर्ट
1726 महाराजा जयसिंग दिव्तीय ने इस महल का निर्माण करवाया था. इस ऐतिहासिक महल में घूमने हर साल लाखों लोग आते है.
आमेर का किला
अपनी वास्तुशिल्प कला और इतिहास के कारण आमेर का किला काफी फेमस है. यहाँ कई फिल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है.
हवा महल
ये जयपुर पहचान है. जिसमे 953 खिड़किया है जिन्हें जाली से सजाया गया है.
जल महल
मानसागर झील के मध्य में स्थित ये एक ऐतिहासिक महल है. इसकी पांच मंजिलों में से केवल एक मंजिल पानी की सतह से ऊपर है.